औरंगाबाद, बिहार।
बहन की शादी को लेकर तैयारी कर रहे युवक की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई है। युवक ओबरा थाना क्षेत्र के माझियावा गांव का रहने वाला है। जो की गोह थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल जा रहा था। बताया जाता है कि उसकी बहन की शादी जुलाई माह में होनी थी। इसी की तैयारी की सलाह मशविरा के लिए वह अपने ससुराल जा रहा था। इसी बीच गोह थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे की उसकी मौत हो गई है।
जिस घर में बहन की शादी को लेकर 9 जुलाई को शहनाई बजने वाली थी, उस घर में शुक्रवार को भाई की मौत के बाद मातम छा गया है।
गोह थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि ओबरा थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी वृजानंद यादव का 25 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार गुरुवार की शाम अपने घर से बाइक पर सवार होकर ससुराल गोह थाना क्षेत्र के सरसौल गांव जा रहे थे। जैसे ही निजामपुर मोड़ के समीप पहुंचा कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन- फानन में दाउदनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही देर रात युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना गोह पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज परिजनों को सौंप दिया है। मौत की सूचना मिलते ही घर- परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घर से लेकर ससुराल तक माता- पिता, बहन व पत्नी रजांति कुमारी की हालत रोते-रोते बेहाल है। वहीं मृतक के छोटे- छोटे बच्चे आकाश व पुत्री रागिनी के लालन – पालन का भार मृतक के पिता के कंधों पर आ गया है। मृतक के पिता वृजानंद यादव ने बताया कि मेरा दो ही संतान थे। जिसमें एक चले गए और अब एक पुत्री के कांधे का बोझ बनकर रहना पड़ गया है। विदित हो कि मेरी पुत्री कांति कुमारी की शादी 9 जुलाई को होने वाली थी। घर परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा था। इसी बीच मनहूस दिन को क्या पता था कि बेटी की शादी से पहले ही बेटा का अर्थी उठ जाएगा। इस घटना से नये रिश्तेदार एवं गांव घर के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।