औरंगाबाद, बिहार।
जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव निवासी और चौकीदार रहे 75 वर्षीय गणेश यादव 30 मई (मंगलवार) के दोपहर 4 बजे से गायब हैं। अंतिम बार वे पटना नहर के बारुण थाना क्षेत्र में खंडा गांव के समीप देखे गए थे। उसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। उनकी यादाश्त कमजोर है। भूलने की बीमारी है। इस कारण वे रास्ता भटक गए हैं।
पूर्व चौकीदार गणेश यादव बारुण थाना क्षेत्र के खैरा गांव में अपने ननिहाल गए थे। और वहीं से वे भटक गए। बताया जाता है कि वे पटना नहर पर स्थित खैरा गांव से दाउदनगर की तरफ पैदल ही चले थे जो कि खंडा गांव के सामने तक नहर पर देखे गए थे। उसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
जो कोई भी सज्जन को वे दिखें तो कृपया 7260872506 फोन नम्बर पर फोन करके सूचना दें। घर में शादी का माहौल था, उनके गुम होने से घर में लोगों में उदासी छाई हुई है।

- जॉन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल देव के बच्चों ने की शत प्रतिशत सफलता
- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन, शिक्षा न्याय संवाद में शामिल हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ के नेता
- पिपरा ग्राम स्थित ऐतिहासिक अष्टभुजी माता मंदिर को मिलेगा राजकीय दर्जा, अष्टभुजी महोत्सव में विधायक ने की घोषणा
- पटना कैनाल पर पुल और सम्पर्क पथ की सांसद से की मांग
- जातीय जनगणना को एनडीए ने बताया मास्टर स्ट्रॉक, विपक्ष से लेने की ना करें कोशिश