औरंगाबाद, बिहार।
जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव निवासी और चौकीदार रहे 75 वर्षीय गणेश यादव 30 मई (मंगलवार) के दोपहर 4 बजे से गायब हैं। अंतिम बार वे पटना नहर के बारुण थाना क्षेत्र में खंडा गांव के समीप देखे गए थे। उसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। उनकी यादाश्त कमजोर है। भूलने की बीमारी है। इस कारण वे रास्ता भटक गए हैं।
पूर्व चौकीदार गणेश यादव बारुण थाना क्षेत्र के खैरा गांव में अपने ननिहाल गए थे। और वहीं से वे भटक गए। बताया जाता है कि वे पटना नहर पर स्थित खैरा गांव से दाउदनगर की तरफ पैदल ही चले थे जो कि खंडा गांव के सामने तक नहर पर देखे गए थे। उसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
जो कोई भी सज्जन को वे दिखें तो कृपया 7260872506 फोन नम्बर पर फोन करके सूचना दें। घर में शादी का माहौल था, उनके गुम होने से घर में लोगों में उदासी छाई हुई है।

- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति



