Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मॉडर्न ग्लोबल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्स्व

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
डेहरी, रोहतास।

डालमिया नगर स्थित मॉडर्न ग्लोबल स्कूल में वार्षिक उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डेहरी सीओ शिबू, विशिष्ट अतिथि नेहरू कॉलेज प्रिंसिपल विजय कुमार सिंह, एडवाइजरी कमिटी मेंबर ए आर वर्मा, निदेशक डॉक्टर कुमार अंशुमान,वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश सिंहा, सत्येन्द्र कुशवाहा, स्कूल प्राचार्या कुमकुम अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की शिक्षा में वो ताकत जिसके सामने तलवार की धार भी कमजोर है .

एक शिक्षित व्यक्ति पूरी दुनिया में मान सम्मान पाता है. उन्होंने कहा की शिक्षा में वो ताकत है जिसके बदौलत कोई भी इंसान दुनिया में बड़ा नाम कर सकता है. मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा है,इसके बिना मानव जीवन अधूरा है.उन्होंने कहा की डॉक्टर अंशुमान शहर के एक प्रख्यात चिकित्सक है उसके बावजूद उनके द्वारा जिस तरह से शिक्षा का प्रसार इस विद्यालय के माध्यम से किया जा रहा है वो बहुत ही कबीले तारीफ है .

शहर के लिए ये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास बनाएगा.वही विशिष्ट अतिथि नेहरू कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा की इतिहास साक्षी है की शिक्षा के बदौलत गरीबी में पलने वाले ने एक बड़े मुकाम को हासिल कर अपना नाम दुनिया में रौशन किया है. आज के समय में सभी माता पिता को अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सिर्फ और सिर्फ शिक्षा के बारे में सोचना चाहिए.उन्होंने कहा की डॉक्टर अंशुमान चिकित्सा जगत से जुड़े हुए होने के बावजूद जिस तरह से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अग्रसर है इससे आने वाले समय में शहर का भविष्य काफी उज्जवल होगा.वहीं स्कूल निदेशक डॉक्टर कुमार अंशुमान ने कहा कि उनका मकसद इस विद्यालय से धन अर्जित नहीं करना है बल्कि शहर में एक ऐसा शिक्षा संस्थान बनाना है जिससे यहां के बच्चे भी बड़े शहर के तरह शिक्षा पा सके.कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा काफी मनमोहक नृत्य संगीत और नाटक की प्रस्तुति किया गया जिसे वहां पर उपस्थित लोगों ने काफी सराहा.मौके पर उप निदेशक दीप्ति कुमारी,समाज सेवी संजय सिंह बाला, नागेश्वर जी,अवधेश अहीर,अधिवक्ता अखिलेश कुमार,अर्जुन सिंह, संजय सिंह, बागा जी,अरुण कुमार, शिक्षक रौशन कुमार, तृप्ति कुमारी, दीक्षा सिंह, मनीष, लक्की कुमारी आदि उपस्थित थे.

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!