Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

घर से ड्यूटी करने डेहरी जा रहे मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव की बाइक दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार तेल टैंकर ने रौंदा

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएच 2 पर बुधवार की शाम बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के बरपा गांव निवासी नवल किशोर शर्मा का 39 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार ओम था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में रहकर एमआर का काम करता था। दशहरे की छुट्टी में गांव आया हुआ था। छुट्टी समाप्त होने के पश्चात पुनः अपनी ड्यूटी जॉइन करने डेहरी जा रहा था। तभी जीटी रोड पर बारुण में केशव मोड़ के समीप तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उसे रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने तेल टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची बारुण थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का एक छोटा सा बेटा है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!