औरंगाबाद, बिहार।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद की अध्यक्षता में भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, उत्पाद, परिवहन एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों से दो पक्षों के बिच के भूमि विवाद के मामले को विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किये एवं विवादों को अंचल अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों के द्वारा निपटाने के प्रक्रिया को भी जाना। साथ ही साथ भूमि विवाद में अब तक कितने मामले दर्ज किए गए हैं एवं कितना का समाधान किया गया है इसकी भी जानकारी प्राप्त किये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 316 कब्रिस्तान है जिम 280 कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य पूर्ण हो चुका है 36 निर्माणधीन है। जिसमें 16 कब्रिस्तान में भूमि विवाद चल रहा है एवं 03 कब्रिस्तान पर सीडब्लुजेसी और टाइटल सूट लगा है। जिला पदाधिकारी ने भूमि विवाद सुलझा कर कब्रिस्तान को घेराबंदी करने का निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया। संवेदनशील स्थल/बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए निरंतर पुलिस गश्ती एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाए।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों को मोहर्रम शांति समिति के बैठक बुलाने का निर्देश भी दिए। तथा जिले में तलवार की हो रहे खरीद बिक्री पर रोक लगाने का भी निर्देश दिए।
इस बैठक में सदर एसडीपीओ,सदर एवं दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी , सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष, सभी अंचल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।