औरंगाबाद, बिहार।
जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना से मौत में इजाफा हुआ है। बेपरवाह वाहन चालकों से सुरक्षित अब पैदल सवार भी नहीं रह गए हैं। ताजा मामला बारुण थाना क्षेत्र के मंगरहिया गांव की है। जहां तिलक समारोह में शामिल होने अपने ससुराल पहुंचे एक शख्स को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति कुछ दूर तक घसीटा हुआ चला गया परिजन उसे अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
जिले के बारुण थाना क्षेत्र के मंगरहिया गांव के समीप बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान इसी जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव के 40 वर्षीय रामलाल शर्मा के रूप में की गई है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील यादव ने बताया कि मृतक अपने ससुराल मंगरहिया गांव आया हुआ था। शनिवार की दोपहर में बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग पर तेजगति और लापरवाही से जा रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससे कि रामलाल शर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
बताया जाता है कि रामलाल शर्मा का मंगरहिया गांव में ससुराल थी। जहां वे अपने साले के पुत्र के तिलक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। वे गांव के सामने बारुण दाउदनगर मुख्य मार्ग पर खड़े थे तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया।
बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि जिस प्लेटिना बाइक से दुर्घटना हुई थी पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोषी बाइक सवार की तलाश की जा रही।