Thursday, October 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मीडिया पाठ्यक्रमों में व्यापक बदलाव की जरूरत, पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में सभा सह परिचर्चा का रांची में हुआ आयोजन

रांची, झारखंड।


बदलती परिस्थितियों में आज मीडिया पाठ्यक्रमों में बदलाव जरूरी हो गया है। समय की मांग है कि मीडिया के बुनियादी सिद्धांतों को फिर से परिभाषित किया जाये। यह बात रविवार को प्रेस क्लब रांची में ‘मीडिया शिक्षण व मीडिया के मानकों की प्रासंगिकता’ पर आयोजित स्मृति सभा सह परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जैन ने कही।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के अध्यापक रहे पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों और रांची प्रेस क्लब के संयुक्त आयोजन में श्री जैन ने कहा कि मीडिया की जिम्मेदारी एजुकेट, इन्फॉर्म और एंटरटेन करना भर नहीं है। आज यह तय करने की जरूरत है कि क्या इन्फॉर्म करना है, कितना करना है और क्या नहीं करना है। उसी तरह है क्या एजुकेट करना है, कितना करना है और क्या नहीं करना है, इसके भी मानक तय करना जरूरी है।

पीपी सर के स्मृति समारोह में उपस्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व छात्र (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि यह हमारी प्रत्यक्ष जिम्मेदारी है कि न सिर्फ पत्रकार बल्कि आम आदमी को भी मीडिया के मानकों की जानकारी होनी चाहिए। आज जब बच्चे भी सोशल मीडिया पर लिखते हैं, शेयर करते हैं तो उन्हें मानकों की जानकारी न होना घातक सिद्ध हो सकता है।

कार्यक्रम में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष देवव्रत सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में आज न सिर्फ कंटेंट के स्तर पर बल्कि भाषा और काम के वातावरण के स्तर पर भी मानक तय करना जरूरी हो गया है।

वरिष्ठ पत्रकार सह एक्टिविस्ट विष्णु राजगढ़िया ने कहा कि सामान्य नागरिकशास्त्र की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि देश के संवैधानिक मूल्यों की बुनियादी समझ विकसित हो सके।

वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण के सम्पादक डॉ चंदन शर्मा ने कहा कि मीडिया के छात्रों को सभी प्रकार की विचारधाराओं को समझने का मौका देना चाहिए ताकि उनमें संतुलन बनाने की क्षमता विकसित हो सके।

कार्यक्रम में मीडिया शिक्षक रश्मि वर्मा, कीर्ति सिंह ने भी अपने विचार रखे।

संचालन वरिष्ठ पत्रकार एम अखलाक ने और धन्यवाद ज्ञापन रंजीत प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थी प्रवीण कुमार, अभिषेक पोद्दार, रूपक दीवान, धर्मेंद्र कुमार, कौस्तुभ गुप्ता, संजीव कुमार, संजय सिंह आदि ने पुष्पेंद्र पाल सिंह से संबंधित यादों को साझा किया। वहीं, पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) पर वृत्तचित्र भी दिखाया गया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!