औरंगाबाद, बिहार।
जिले में इन दिनों झपट्टा मार गिरोह सक्रिय है। पहले तो यह कांड बैंकों के आसपास होते थे लेकिन अब अपराधी 10 किलोमीटर तक पीछा करके यह कांड कर रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के दाऊदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र का है। जहाँ एनएच 120 पर
मखरा पुल के आगे शिक्षक दम्पति से 1 लाख रुपए की छिनतई कर ली गई है।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120 दाउदनगर -गोह- गया रोड पर एक शिक्षक दंपति से अपराधियों ने एक लाख रुपए छिन ली। यह घटना मखरा पुल और सिहाड़ी गांव के बीच हुई है। घटना गुरुवार के शाम की है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हसपुरा थाना के चनहट गांव के रहने वाले और मध्य विद्यालय अलपा के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार व उनकी पत्नी, मध्य विद्यालय झिंगुरी की प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी दाउदनगर के स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपए निकाले और पैसे को बैग में रखकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे लोग मखरा और सिहाड़ी के बीच पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर 2 की संख्या में अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग छीन लिया और गोह-गया रोड की ओर भाग निकले।
घटना के बाद घटनास्थल पर दाउदनगर और हसपुरा थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच की है। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है कि कौन लोग इस मामले में शामिल हैं। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।