औरंगाबाद, बिहार।
जिले में इन दिनों झपट्टा मार गिरोह सक्रिय है। पहले तो यह कांड बैंकों के आसपास होते थे लेकिन अब अपराधी 10 किलोमीटर तक पीछा करके यह कांड कर रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के दाऊदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र का है। जहाँ एनएच 120 पर
मखरा पुल के आगे शिक्षक दम्पति से 1 लाख रुपए की छिनतई कर ली गई है।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120 दाउदनगर -गोह- गया रोड पर एक शिक्षक दंपति से अपराधियों ने एक लाख रुपए छिन ली। यह घटना मखरा पुल और सिहाड़ी गांव के बीच हुई है। घटना गुरुवार के शाम की है।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हसपुरा थाना के चनहट गांव के रहने वाले और मध्य विद्यालय अलपा के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार व उनकी पत्नी, मध्य विद्यालय झिंगुरी की प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी दाउदनगर के स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपए निकाले और पैसे को बैग में रखकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे लोग मखरा और सिहाड़ी के बीच पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर 2 की संख्या में अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग छीन लिया और गोह-गया रोड की ओर भाग निकले।
घटना के बाद घटनास्थल पर दाउदनगर और हसपुरा थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच की है। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है कि कौन लोग इस मामले में शामिल हैं। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।



