औरंगाबाद, बिहार।
जिले से होकर गुजरने वाली गया दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के सोननगर जंक्शन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की।मौत हो गई है। युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी श्यामसुंदर पासवान के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है।
घटना रविवार की है। मृतक के परिजनों ने अपने ही पाटीदार पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना के बाद से गांव में शोक व्याप्त है।
- गोह से साल 2000 से ही लगातार पांच चुनाव से हार रहा था राजद, 2020 में छठे विधानसभा चुनाव में भीम यादव ने बचाई थी इज्जत
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
रविवार की दोपहर सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग गांव से आरा जिला तिलक समारोह में शामिल होने गए हुए थे। ऐसा अनुमान था कि राहुल भी तिलक समारोह में गया हुआ है। लेकिन अचानक सोन नगर जंक्शन स्थित बायपास के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था मे शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव परिजनों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।


घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई रघुनाथ ने बताया कि उनका भाई इसी वर्ष इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया है जो सात फरवरी को उसकी परीक्षा खत्म हुई और आज उसकी मौत हो गई है।
बताया कि पाटीदार के साथ पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है जिसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट की घटना घटित हुई थी। वहीं इस बार जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना पूर्व में नगर थाना की पुलिस को दी गई थी और आज भाई का सर काटकर उसकी हत्या कर गई और इसके बाद हत्या को दुर्घटना साबित करने को लेकर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया जिसका शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया।
इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव के मातम पसरा हुआ है। इस मामले में बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सोननगर जंक्शन के स्थित बायपास के समीप ट्रेन से कटकर एव युवक की मौत हुई है। हत्या है या दुर्घटना फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है।