औरंगाबाद, बिहार।
जैसे-जैसे औरंगाबाद लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगता जा रहा है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के रतनुआ मैदान की है। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ की सभा हुई। योगी आदित्यनाथ यहां से लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। सभा के संबोधन के दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की और तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस समेत महागठबंधन पर उन्होंने जमकर हमला बोला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विंध्याचल से लेकर अयोध्या तक का बखान किया। लेकिन उन्होंने नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर कोई बात नहीं की। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का तो जिक्र किया लेकिन कितने लोगों को रोजगार अब तक केंद्र सरकार ने दी है और आगे कितने लोगों को रोजगार देने की प्लानिंग है, इस पर उन्होंने कुछ बात नहीं की है।

औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सभा की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ की। स्थानीय भाषा में उन्होंने लोगाें का अभिवादन किया।
योगी आदित्यनाथ के पूरे भाषण में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। राम मंदिर निर्माण के दौरान बिहार में दिखने वाले उत्साह और उमंग की भी जमकर तारीफ की। बिहार से भेजे गए संदेश के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बिहार को माता सीता की धरती बताते हुए कहा कि वह जब भी भगवान श्री राम का नाम लेते हैं तो सीताराम कहते हैं सबसे पहले माँ सीता का नाम लेते हैं। मां सीता की धरती बिहार है ।बीजेपी के संकल्प पत्र में विकसित भारत का जिक्र करते हुए विकसित बिहार की बात योगी आदित्यनाथ ने की।

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की मांग
योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में भारत में बहुत कुछ बदला है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है। आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हुआ है। जम्मू कश्मीर में लगे धारा 370 का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए सीएम योगी ने धारा 370 हटाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
माफिया और अपराधियों को ठीक करने का तरीका
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है। यही मोदी की गारंटी है। राजद पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा कि इनके समय में बिहार के पहचान पर संकट खड़ा हो गया था। वही गुंडाराज इन्होंने फिर लागू करने का प्रयास किया है। यूपी के सीएम ने कहा कि गुंडों का सही इलाज उत्तर प्रदेश में होता है। आप देख रहे हैं ना। वहां बेटी और व्यापारी के साथ अगर कोई छेड़छाड़ करता है या उन्हें परेशान करता है तो उन्हें उल्टा लटका दिया जाता है। माफिया गले में तख्ती लटका कर चलते हैं कि साहेब एकबार जान बख्स दो। आगे से कोई गलती नहीं होगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में हमने राम मंदिर बनवाया तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े माफियाओं और अपराधियों को राम नाम सत्य है कि यात्रा में भी भेजने का काम किया। ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है। इसलिए हम आपके पास आए हैं। उन्होंने कहा कि जो कानून नहीं मानता है और देश के खिलाफ साजिश रचता है उसे हम कहते हैं कि तुम्हारा भी राम नाम सत्य होगा। यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ और कोई कर्फ्यू नहीं लगा। ये काम केवल भाजपा और एनडीए करेगा। इसलिए मोदी जी का तीसरा कार्यकाल जरूरी है।
लालू परिवार निशाने पर
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की खासियत बताते हुए राजद प्रमुख लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि लालू जी को आबादी बढ़ाना चाहिए। क्योंकि मोदी राज में उन्हें रहने की चिंता नहीं होगी। क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी से कोई उम्मीद मत किजिए। ये चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट के बीच है। अच्छा हुआ हम बिहार में एनडीए को और सशक्त बनाने में सफल हुए। नहीं तो बिहार में लालू जी को परिवार के लिए ही सीट कम पड़ रही थी। आपने देखा होगा कि वो परिवार तक ही सीमित हैं।
परिवार के बाहर सोच है ही नहीं। विकास भी होगा तो परिवार का ही। सीट भी मिले तो परिवार को ही। योजनाओं का लाभ भी परिवार को ही मिलना है।
एक परिवार यूपी में भी है
योगी आदित्यनाथ ने लालू यादव के परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि एक परिवार यूपी में भी है। वहां भी उनके परिवार से बाहर सीटें कम पड़ जाती है। हालांकि यूपी की जनता पहले ही जवाब दे चुकी है। बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना है। यूपी और बिहार का संबंध तो कभी अलग नहीं होने वाला और चोली-दामन का संबंध है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए नरेंद्र मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी है।