Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद गया कि सीमा पर जंगल में मिली आईडी बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

विनय सिंह किंकर

मदनपुर, औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद गया के सीमावर्ती क्षेत्र के पचरुखिया के तरी जंगल में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने आईडी बरामद किया है. इसी दौरान सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई और कई राउंड गोलियां भी चलीं. हालांकि नक्सली वहां से भाग गए पर सीआरपीएफ के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. और नक्सलियों के भागने वाले इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि जिस स्थान से आईडी बरामद हुए हैं वह छकरबन्धा थाना क्षेत्र में पड़ता है. सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर 8 फरवरी से पचरुखिया लँगूराही सहित अन्य जंगली क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों का सर्च ऑपरेशन इन दिनों चल रहा है. गुरुवार को भी जवानों को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली .जवानों ने जैसे ही मोर्चा शुरू किया तो रास्ते में इलेक्ट्रिक वायर दिखाई पड़े. उन्होंने अन्य साथियों के साथ अपने वरीय पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी. उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक आईडी निकालकर डिफ्यूज कर दिया. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई और कई राउंड गोलियां भी चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर आधा किलोग्राम का प्रेसर आईडी ढाई ढाई किलो का कमांड आईडी व 5 किलो का पाइप बम बरामद कर डिफ्यूज किया गया है. इस ऑपरेशन में अर्ध सैनिक बलों के साथ कई सीनियर अधिकारी भी शामिल थे. और उनके निर्देश पर ही आगे की रणनीति बनाते हुए नक्सलियों को घेरने की योजना बनाई जा रही है .गौरतलब है कि 5 जनवरी और उसके बाद तीन चार फरवरी को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.

Popular Articles

error: Content is protected !!