हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के गोह थाना क्षेत्र के बीच से होकर गुजरने वाली एनएच 120 पर दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान के गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी ऑटो चालक मनोज राम और मलाहबीघा गांव निवासी कपिल चौधरी के रूप में की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120 पर गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव के नजदीक एक ऑटो में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी ऑटो चालक 45 वर्षीय मनोज राम और इस थाना क्षेत्र के मलाह बीघा गांव निवासी 50 वर्षीय कपिल चौधरी के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार मछली व्यवसायी कपिल चौधरी गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र से प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी मछली लाने औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बाजार जा रहे थे। मछली व्यापारी के ऑटो में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया। ऑटो के पलटने के साथ ही उसमें बैठे 4 लोग ऑटो में दब गए। जहां दबने से चालक मनोज राम और मछली व्यवसायी कपिल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहादुरपुर गांव निवासी धनंजय कुमार और मलाह बीघा गांव निवासी रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने घायलों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर घटनास्थल पर एक घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को हटवाया।
गोह थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच चल रही है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है। तो वहीं स्वजनों का रो रोकर बूरा हाल है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए