Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लालू यादव के समधी के केयर टेकर को अपराधियों ने मारी गोली, मामला भूमि विवाद का

दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम शमशेर नगर पंचायत के वनबिगहा गांव में मारपीट व गोली चलने की घटना घटी है।

जरूर देखें- कैसा था फ़िल्म स्टार राजपाल यादव का गांव का जीवन

गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया है ,जबकि दूसरे पक्ष का भी एक युवक मारपीट की घटना में जख्मी बताया जा रहा है। गोली लगने से जख्मी दिनेश यादव वन बिगहा गांव के निवासी बताये जाते हैं। उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

घायल दिनेश यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी राव रणविजय सिंह के हिच्छन बिगहा स्थित आवास के केयर टेकर हैं। इनके परिजनों का कहना है कि उस घर से वह अपने घर बीमार गाय की दवा के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में पानी टंकी के पास उन्हें हमलावरों ने गोली मार दी।

घायल किसान और शिकायत लिखते दाउदनगर थाने की पुलिस (फ़ोटो – हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

प्राप्त जानकारी के अनुसार,जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है,जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक 315 बोर की गोली का खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।

इस मामले में एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। उसी क्रम में यह घटना हुई है। थानाध्यक्ष मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं,इस मामले में दिनेश यादव के चचेरा भाई महेश कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कई नामजद आरोपित बनाये गये हैं। दूसरी ओर, इस मामले में दूसरे पक्ष का एक युवक लालू कुमार भी घायल बताया जाता है। उसके सिर में चोट लगी है। उसका प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!