जगह-जगह पर पवन सिंह का युवाओं द्वारा उनका किया जा रहा है भव्य स्वागत।
डेहरी ऑन सोन, रोहतास।
भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और नायक पवन सिंह के द्वारा काराकाट लोकसभा से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पहली बार काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आज पवन सिंह ने एंट्री की है। भोजपुर और रोहतास जिले के बॉर्डर पर स्थित रोहतास के दनवार में पवन सिंह के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पवन सिंह के रोड शो में भारी संख्या में गाड़ियों का काफिला दिखाई दिया। इसके अलावा पवन सिंह के रोड शो में खासकर युवाओं की भागीदारी अधिक दिखी।

पवन सिंह ने भी अपने गाड़ी के ऊपर से कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। पवन सिंह का काफिला जैसे ही रोहतास जिले के दनवार के पासव पहुंचा। भारी संख्या में पहले से मौजूद उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
बताते चले कि आज पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं रोड शो की शुरुआत काराकाट से की गई। काराकाट के बाद बिक्रमगंज, संझौली, नोखा, राजपुर अकोढी गोला होते हुए उनका काफिला डेहरी पहुंचेगी। उसके बाद औरंगाबाद जिले के बारुण,नवीनगर,ओबरा,दाउदनगर, हसपुरा और गोह में रोड शो करेंगे। बताते चले की पवन सिंह के द्वारा अपने एक पर काराकाट लोकसभा से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद काराकाट लोकसभा की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई थी।
फिलहाल काराकाट लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह चुनावी मैदान में है ऐसे में पवन सिंह के एंट्री से काराकाट लोक सभा का चुनावी समीकरण बदल गया है। जिसका आगाज आज पवन सिंह ने अपने रोड शो के माध्यम से चुनावी आगाज कर दिया है। पवन सिंह के रोड शो में भारी संख्या में युवा वर्ग शामिल है अब देखना होगा कि एक जून को काराकाट लोकसभा में होने वाले मतदान में पवन सिंह अपने फैंस को वोट में तब्दील करने में कितना सफल हो पाते हैं।