Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दिन भर चलता रहा राजद का प्रदर्शन, औरंगाबाद सदर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के साथ किया प्रदर्शन

औरंगाबाद, बिहार।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार कमरतोड़ महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी का पुतला दहन किया ।

इस क्रम में औरंगाबाद सदर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने फेसर स्टेशन चौक पर गैस सिलेंडर के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने बताया कि देश के अंदर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई रसोई गैस काफी महंगे हो गए हैं जिसके कारण गृहिणी का बजट गड़बड़ा गया है। खाद के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई डीजल के मूल्य बढ़ने से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया किसानों के खेत की जुताई काफी महंगे हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य काफी कम किए जाएंगे ₹40 लीटर डीजल और पेट्रोल मिलेंगे जबकि उस समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य बहुत ज्यादा था और देश में ₹60 लीटर डीजल पेट्रोल लगभग बिकते थे। लेकिन केंद्र की गलत आर्थिक नीति के कारण आज देश में डीजल और पेट्रोल साथ ही साथ रसोई मूल्य के दाम में काफी बढ़ोतरी हो गई है। रोजमर्रा की वस्तुएं भी काफी महंगे हो गए हैं। खाद्य तेल, दलहन, आवश्यक वस्तु, दवा काफी महंगे हो गए हैं। तमाम देशवासी महंगाई से त्राहिमाम कर रहे हैं । केंद्र की बहरी सरकार जो जनता को विश्वास में लेकर सत्ता पर आसीन हुई थी आज उल्टे पूंजीपतियों के इशारे पर देश के अंदर महंगाई थोप रही है । पूरा देशवासी महंगाई से परेशान हैं।

आज जब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य आधा से भी कम है फिर भी देश के अंदर लगातार मुल्य बढ़ रहे है।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद सह कुरहममा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उप मुखिया बबलू कुमार, जय वीर कुमार, अरुण कुमार, अखिलेश यादव, मुन्ना कुमार, अनिल कुमार, नूतन यादव, सरोज कुमार, निखिल कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार और राम केश्वर यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!