बारुण, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से रामप्रवेश सिंह यादव को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष मनजीत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मनजीत कुमार के इस्तीफा के बाद खाली हुई सीट पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने राम प्रवेश सिंह को मनोनीत करने का एक पत्र जारी किया है।

पत्र के आधार पर बारुण प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय में डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सभी डीलरों ने कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव को बधाई संप्रेषित करते हुए कहा कि इनकी अगवाई में कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सचिव बृहस्पत सिंह, सत्येंद्र सिंह, सतीश कुमार, शत्रुघ्न सिंह, अंकित कुमार, गोल्डी कुमार, सिद्धि कुमार, कलेंद्र कुमार, रामजी सिंह, राजेश्वर सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार पांडे, राजेश रंजन, रामकुमार, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास