औरंगाबाद, बिहार।
जनवरी में हुए 10 दिवसीय हड़ताल के बाद जनवितरण डीलर फिर से 3 दिवसीय हड़ताल पर गए हैं। फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीलरों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। सरकार द्वारा तय मजदूरी भी नहीं दे रही है।
इस बार के बजट में भी डीलरों के लिए फूटी कौड़ी का प्रावधान नही किया है जबकि डीलरों के भी जरूरत के खर्च मिलने वाले कमीशन से ही चलता है। लेकिन सरकार द्वारा दिए जा रहे कमीशन से दुकान का किराया, बिजली बिल ,स्टेशनरी और सहायक का खर्च भी किसी तरह निकाल पाना मुश्किल है।
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डीलरों के मानदेय निर्धारित करने की मांग की है। साथ ही राशन के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे चीनी, तेल, दाल वगैरह की आपूर्ति जनवितरण के माध्यम से कराने की मांग की है।

- गोह से साल 2000 से ही लगातार पांच चुनाव से हार रहा था राजद, 2020 में छठे विधानसभा चुनाव में भीम यादव ने बचाई थी इज्जत
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
22 मार्च को संसद भवन का करेंगे घेराव
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिवसीय हड़ताल के बाद भी अगर सरकार मानदेय की मांग नहीं मानती है तो देश के सभी राज्यों के डीलर दिल्ली में संसद भवन मार्च कर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे।