सासाराम से नीलेश यादव की रिपोर्ट-
सासाराम, रोहतास।
रोहतास जिले के डेहरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, डेहरी प्रखंड के डीएवी कटार स्कूल परीक्षा केंद्र के समीप जहां सिपाही परीक्षा के परीक्षार्थियों ने रविवार को NH-2C को जाम कर दिया। परीक्षार्थी इस बात पर भड़के थे, कि नौ बजे के बाद पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया। परीक्षार्थियों के जाम एवं हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे डिहरी एसडीएम एवं एसडीपीओ ने समझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया।

ज्ञात हो कि रोहतास जिले के 25 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा मद्य निषेध का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। एक पाली परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक होना है। परीक्षा को लेकर डीएम ने शनिवार को केद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया था।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
जिसके अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 9 बजे तक परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश कर गए थे! एवं नौ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाना था। बताते हैं कि डीएवी, कटार परीक्षा केंद्र पर भी लगभग तीन दर्जन से अधिक परीक्षार्थी नौ बजे के बाद कुछ मिनटों बाद पहुंचे। उनहें परीक्षा भवन प्रवेश नहीं करने दिया गया। भड़के परीक्षार्थियों ने डीएवी पब्लिक स्कूल कटार के समीप एनएच टूसी को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल सिन्हा व एएसपी शुभांक मिश्रा ने परीक्षार्थियों को समझाकर लगभग 45 मिनट के बाद सड़क जाम खत्म हुआ।



