दर्शन कुमार।
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार में प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। एक माह के अंदर बिहार में तीन- तीन लोगों की हुई हत्या के विरोध में शुक्रवार को प्रजापति समाज के लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला।
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित कैंडल मार्च में हजारों की संख्या प्रजापति समाज के लोग शहर के गांधी मैदान में एकजुट हुए, इस दौरान लगभग 500 से अधिक संख्या में रहे प्रजापति समाज के लोगों ने अपने हाथ में कैंडल लिए हुए मौन धारण कर गांधी मैदान से पुरानी जीटी रोड होते हुए रमेश चौक पहुंचे।
कैंडल मार्च का नेतृत्व बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष सहदेव प्रजापति ने की। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज के तीन-तीन लोगों की हत्या 1 माह के अंदर कर दी गई है। लेकिन अभी तक पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कुछ हत्यारे पकड़े गए हैं। वहीं कुछ खुलेआम पुलिस की चुनौती देते हुए घूम रहे हैं। वे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए फांसी की सजा के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाले हैं।
बल्ला प्रजापति ने बताया कि औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के निवासी 22 वर्षीय युवक चंदन कुमार की गांव के ही अपराधियों ने हत्या कर दी।
दूसरी घटना कैमूर जिले की है जहां रूबी कुमारी की हत्या कर दी गई।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
तीसरी घटना पटना जिला की है जहां 12 वर्षीय छात्र तुषार कुमार की अपराधियों ने अपहरण करके हत्या कर दी, जिससे प्रजापति समाज के लोग डरे सहमे हुए हैं।
एक निश्चित तौर पर अति पिछड़ा समाज प्रजापति समाज को टारगेट किया जा रहा है। सरकार समाज को न्याय दे नहीं तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
सुनील प्रजापति ने बताया कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
सभा में उपस्थित लल्लन प्रसाद, बारुण प्रखंड अध्यक्ष सुंदर प्रजापति, मनोज प्रजापति, कुटुंबा अशोक प्रजापति, सुनील प्रजापति, निगम कुमार, विकास कुमार, धनंजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।