औरंगाबाद, बिहार।
जिले में माओवादियों के नाम पर जारी किए गए पोस्टर से दहशत का कायम हो गया है। जारी पोस्टर में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह और गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार को धमकी दी गई है। पोस्टर जिले के गोह प्रखण्ड के 4 गांवों में लगाया गया है।
जिले के गोह प्रखंड के ग्राम डिहुरी, पेमा, महरी, और जैतिया में माओवादियों के नाम पर धमकी भरे पोस्टर लगाकर औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक रहे डॉ.रणविजय कुमार को धमकी दी गई है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के नाम से जारी पोस्टर में पत्रांक संख्या 1883 डाला गया है। स्थान के नाम पर चाल्हो जोन और तिथि 05 फरवरी दर्ज है। सबसे पहले पोस्टर में सांसद सुशील सिंह के लिए लिखा है गया है कि जबतक अपने क्षेत्र में नहर नहीं लाएंगे तबतक क्षेत्र में घुसने से प्रतिबंधित किया जाता।
वहीं क्रमांक 2 में गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार के लिए लिखा गया है कि गोह चौक पर आप जिस तरह से सामंतवादी और रंगदारी से बैठते हैं, आपका वही हाल किया जाएगा जो सुशील पांडेय का किया गया था। अपनी सोच बदलो नहीं तो माओवादी तुम्हारी हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
ज्ञात हो कि जिला परिषद सदस्य सुधा पांडेय के पति सुशील पांडेय को माओवादियों ने ओबरा थाना क्षेत्र के पिसाए गांव में बम विस्फोट में उड़ा दिया था।
इस संबंध में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि पोस्टर लगाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीण पोस्टर फाड़ दिए थे। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
हालांकि सांसद सुशील सिंह अभी जिले से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि इस पोस्टर के बारे में उन्हें जानकारी मिली है।