Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पिपरा पंचायत दो भागों में विभाजित,मुखिया प्रीति कुमारी ने की डीएम से संपर्क पथ बनाने की मांग

औरंगाबाद, बिहार।


बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत में 8 गांव हैं और बीच पटना मुख्य केनाल बहती है । मुख्य सोन नहर के कारण दोनों तरफ के गांवों में रहने वाले लोगों को पंचायत मुख्यालय जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक तरफ से 5 किलोमीटर दूर ओबरा प्रखण्ड के डीहरा लख होकर जाना पड़ता है जहाँ आने जाने में 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं दूसरी तरफ से गोठौली पंचायत के धनौती पुल से होकर आना पड़ता है। इधर से भी दूरी लगभग 10 किलोमीटर हो जाती है। पटना कैनाल के पूरब और पश्चिम दोनों तरफ रहने वाले लोगों के लिए संपर्क पथ नहीं होना चिंताजनक है।

पिपरा पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी अपने पति इंजीनियर विजय कुमार यादव के साथ ( फ़ोटो साभार द साइलेन्स मीडिया)


पिपरा पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी ने नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लु सिंह के साथ औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल से मुलाकात की। मुखिया प्रीति कुमारी ने बताया कि उन्होंने डीएम को समस्या से अवगत कराया है और सम्पर्क पथ बनाने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि सभी जनता की मांग के अनुसार पिपरा मोड़ से केशव पथ जानपुर तक नहर पार करते हुए लिंक रोड का निर्माण होने से 10 किलोमीटर की दूरी घटकर मात्र लगभग 2 (1.9Km) किलोमीटर रह जाएगी। जो कि ग्राम डीहरा से होकर जाने में 3 गांवों से होकर गुजरना पड़ता है जिसके कारण गांव की गली संकीर्ण होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन लिंक रोड पर पिपरा मोड़ से जानपुर की मात्र 1.9 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। इस लिंक रोड के बीच कोई गांव नहीं आएगा।

14 गांवों का है सम्पर्क पथ

पंचायत धनगाई व पिपरा के 14 गांव बरौली, कर्मा, कर्मा बीघा, बरौली बीघा, गुलजार बीघा, असखाप, करहारा,परसिया, ख्यालगंज, धनगाई, हाथीखाप, कल्याणपुर, बलिकरना, बटुरा के लोगों को अपना प्रखंड या अंचल मुख्यालय बारुण जाने के लिए ओबरा के डिहरा से होकर गुजरना पड़ता है।
जिसके कारण 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।
जिसे जनता और किसानों को समय के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी होती है।
वहीं दूसरा रास्ता ग्राम पिपरा के बीच से होकर जाती है।
जो पिपरा गांव की गली इतनी संकीर्ण है की एक कार भी गांव के रास्ते से अच्छी तरह से नहीं जा सकती है, जिसके कारण लोग बारुण प्रखंड जाने के लिए भी पिपरा होकर जाना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि लोग मजबूरी में लंबी दूरी तय कर ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव होकर जाते हैं।

मुखिया प्रीति कुमारी ने डीएम से मांग की है कि दोनों पंचायत धनगांई और पिपरा के जनता की परेशानियों को देखते हुए पिपरा मोड़ से पटना कैनाल नहर पार होते हुए जानपुर सड़क तक लिंक रोड एवं नहर में पुल बनाया जाए।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!