मदनपुर(औरंगाबाद)
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में बुधवार को अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में संचालित ओपीडी में मरिजो को इलाज करते डाक्टर पाए गये. प्रसव कक्ष में महिलाओं से स्वास्थ की जानकारी ली . लैब में तकनीकी जांच करते देखा गया. हर्बल गार्डेनिंग, साफ सफाई तथा एक्स रे मशीन संचालित पाया गया. जांच टीम जिला भू अर्जन पदाधिकारी सचिदानंद सुमन, बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य शामिल थे. इस दौरान प्रसव कक्ष,शैल्य कक्ष,ओपीड़ी, लैब की जांच की गयी.
मेडिसिन दवा लिस्ट के अनुसार,स्नेक बाइट,रैबीज की दवा है या नही इसकी जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने बतया कि भाव्या सॉफ्टवेयर ऐप में मरीजों के निबंधन से लेकर जांच, इलाज तथा मिलने वाली दवाएं सहित सारी हेल्थ फैसिलिटी संबंधित जानकारी होगी. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एप तैयार किया गया है. अब भाव्या ऐप पर ही मरीज का निबंधन होगा. निबंधन के बाद ओपीडी में डॉक्टर भी भाव्या ऐप पर ही मरीज के सभी तरह के जांच व दवा प्रेसक्राइब करेंगे. मरीज की जांच रिपोर्ट भी भाव्या ऐप ही अपलोड की जाएगी. इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध की जा रही दवा की जानकारी भी भाव्या ऐप पर अपलोड होगी. अब किसी भी मरीज की सारी जानकारी भाव्या ऐप पर सुरक्षित रहेगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सजंय कुमार,डॉअनिल कुमार,कुमार जय,संजय कुमार,जीतेन्द्र कुमार डॉ आयुष्मन समेत सभी कर्मी भी उपस्थित थे.
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
