Friday, October 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सैनिक, नेतरहाट, सिमुआतला और नवोदय विद्यालय की तैयारी के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं

ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नरारी कला में हुआ विद्यालय का शुभारंभ

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।

औरंगाबाद, बिहार।

जिला मुख्यालय पर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके धर्मेंद्र कुमार पुनः शिक्षा के क्षेत्र में लौट आए हैं. ग्रामीण समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए सीबीएसई पैटर्न पर एक विद्यालय का गठन किया है. जिसका नाम जीएल ग्लोबल अकैडमी है. यह विद्यालय बारुण प्रखण्ड के नरारी कला गांव में शुरू किया गया है.
11दिसम्बर को धर्मेन्द्र कुमार ने विधिवत इस विद्यालय का शुभराम्भ किया है. शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

विद्यालय का शुभारम्भ करते हुए अतिथि (फोटो – हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़ )
देखें वीडियो –


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियर अर्जुन सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करता है बल्कि वह एक नया समाज का निर्माण भी करता है इसलिए धर्मेंद्र द्वारा खोले गए इस विद्यालय से बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा ऐसी वह कामना करते हैं और धर्मेंद्र कुमार द्वारा संचालित इस विद्यालय में आने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्डी खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि बेहतर समाज की परिकल्पना बहुत लोग करते हैं लेकिन उसे साकार बहुत ही कम लोग कर पाते हैं. धर्मेंद्र कुमार ने बेहतर समाज बनाने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की है जो कि काबिले तारीफ है.
विद्यालय के बारे में बताते हुए स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर सारी
व्यवस्थाएं की गई है. जिसमें बच्चों के साप्ताहिक टेस्ट के अलावे नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल और अन्य प्रतियोगी विद्यालयों में नामांकन के लिए तैयारी कराई जाएगी. बच्चों के बीच शिक्षा को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी. उनके सर्वांगीण विकास पर विद्यालय फोकस रहेगा, साथ ही अंग्रेजी समेत सभी विषयों पर उनकी विशेष शिक्षण व्यवस्था रहेगी.


इस दौरान बारूण प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख प्रमोद सिंह, मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, एलआईसी अभिकर्ता कमला देवी, समाजसेवी राधे जी, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, काजीचक पंचायत के पूर्व मुखिया जयशंकर सिंह, काजीचक पंचायत के वर्तमान मुखिया उदय पासवान, काजीचक पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, समाजसेवी मनोज सिंह, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, एनके ग्लोबल स्कूल गया के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, प्रिंस एट भट्ठा मालिक अजय सिंह, समाजसेवी निप्पू यादव, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!