लापरवाही, खेल खेल में तालाब में गिरा तीन वर्षीय मासूम, डूबकर हुई मौत
जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटी है। जहां परिजनों की लापरवाही के कारण एक 3 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया।
घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है। मृत बच्चे की पहचान गांव के ही कोमल राम के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है।
बच्चे के डूबने की सूचना पर तालाब के पास ग्रामीण पहुंचे और उसे ढूंढने की कोशिश की गई। जबतक मासूम को तालाब से निकाला जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी और वह तालाब में मृत अवस्था में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
बताया जाता है कि गांव के बच्चे घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास खेला करते थे। उसी दौरान खेलते खेलते बच्चा तालाब में गिर गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।