दर्शन कुमार
औरंगाबाद।
जिले के नबीनगर प्रखंड के माली थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में अखिलेश सिंह एसआई एवं दशरथ यादव एएसआई एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से 3 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए सुजीत मेहता पिता लखन मेहता ग्राम बैरिया को 56 पीस टनाका अवैध देशी शराब के साथ घर के पास गली से, अभिमान सिंह पिता संजय सिंह ग्राम पड़रिया को घर से एवं जिम्मदार चंद्रवंशी पिता सत्येंद्र चंद्रवंशी ग्राम जरा को घर से गिरफ्तार किया गया।
ये दोनों शराब माफिया पूर्व के कांडों में 6 माह से फरार थे। थाना अध्यक्ष की यह कार्रवाई को माली थाना क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है साथ ही बताया कि जब से थानाध्यक्ष पवन कुमार आए हैं तब से माली थाना क्षेत्र में शराब एवं बालू माफियाओं पर शिकंजा कस रखा है।