Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद की युवती बनी बिन ब्याही मां, प्रेमी के धोखे के बावजूद गर्भ गिराने से इनकार, 9 महीने बाद दी बच्चे को जन्म

औरंगाबाद, बिहार।

साल 2000 में कुंदन शाह के निर्देशन में ‘क्या कहना’ नाम से एक सिनेमा रिलीज हुई थी। जिसका मुख्य किरदार प्रीति जिंटा ने कुंवारी मां बनने का फैसला किया था। ठीक उसी कहानी की तरह औरंगाबाद में भी एक लड़की ने प्रेमी के बेवफाई के बावजूद उसके बच्चे को जन्म दिया और सिंगल मदर के रूप में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। हालांकि लड़की ने अपनी और अपने प्रेमी के पहचान को उजागर नहीं करने का निवेदन किया है।

औरंगाबाद शहर में स्थित रक मुहल्ले की युवती को गर्भवती होने के बाद उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया। युवती को दूसरे मुहल्ले के युवक से एक वर्ष पहले प्रेम हुआ था। साल भर में दोनों इतने करीब आ गए कि दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गई और वे आपस में शारीरिक सम्बंध बनाने लगे। एक साल तक इसी तरह मधुर सम्बन्ध चलता रहा। इस बीच एक दिन प्रेमिका को पेट में दर्द हुआ। इलाज कराने अस्पताल गई तो जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि वह गर्भवती है। पेट में गर्भ पलने की खबर सुनकर युवती घबरा गई। यह बात उसने अपने प्रेमी को बताई और शादी करने की मांग की। प्रेमी टाल मटोल करता रहा और अंततः एक दिन शादी से इनकार कर दिया। वह प्रेमिका से सारे रिश्ते तोड़ दूर हो गया। प्रेमी के इनकार से प्रेमिका को गहरा झटका लगा। अब उसके सामने अब दो ही रास्ते थे। या तो गर्भपात करा ले या प्रेमी को शादी के लिए कानूनन दबाव बनवाए।

बिन ब्याही मां बनने का लिया फैसला

सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में युवती बनी बिन ब्याही मां (फ़ोटो- राजेश रंजन)

युवती इतने झटके के बाद अब तक मानसिक रूप से मजबूत हो गई थी। उसने प्रेमि द्वारा दिए गए धोखे और अपमान के बावजूद गर्भ में पल रहे बच्चे को जीवन दान देने का फैसला किया। और बिन बियाहे मां बनने की ओर अग्रसर हो गई। 9 माह बाद आखिरकार शुक्रवार को औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में उसने एक स्वस्थ्य बेटे को जन्म दी। सदर अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में उसने नॉर्मल डिलीवरी से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं। सामान्य और सुरक्षित प्रसव के बाद युवती बिन ब्याही मां बनकर बच्चें को गोद में लिए अपने घर रवाना हो गई।

मामले की हो रही चर्चा

मामले की जानकारी मिलने ही जिले की मीडिया सदर अस्पताल पहुंची। मीडिया से बातचीत में युवती ने अपनी और अपने प्रेमी के पहचान को जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया। उसने बताया कि उसने प्यार किया था जबकि उसे धोखा मिला। इसमें पेट में पल रहे बच्चे की कोई गलती नहीं है। प्रेमी धोखेबाज निकला लेकिन वह धोखेबाज नही है। बच्चा ईश्वर का अनमोल उपहार है, वह गर्भ गिराकर पेट में पल रहे बच्चे को नहीं मार सकती थी। इस कारण उसने बिन ब्याही मां बनने का फैसला लिया। वह अपने बेटे को जन्म देकर बेहद खूश है। उसे प्रेमी से भी कोई शिकायत नहीं है और ना ही जमाने से कोई डर है।

प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं

बिन ब्याही मां बनी युवती ने अपने प्रेमी के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया। उसने बताया कि उसका प्रेमी भले ही दगाबाज था लेकिन वह उसे बहुत प्रेम करती थी और आज भी प्रेम करती है। इस कारण उसको समाज में बदनाम नहीं होने देगी। यही कारण है कि प्रेमी पर उसने कोई भी केस मुकदमा नहीं किया है। युवती ने बताया कि वह सिंगल मदर के रूप में बच्चे का लालन-पालन करने में सक्षम है। बेटे को पाल-पोसकर बड़ा करेगी और उसी के सहारे पूरा जीवन गुजार लेगी। उसने मीडियाकर्मियों से निवेदन किया कि उसका और प्रेमी के नाम पते को सार्वजनिक नहीं करें।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!