Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बारात जाने की हड़बड़ी में दो बाइकों में हुई आमने सामने की टक्कर, 2 सवार की मौत, 1 गम्भीर रूप से घायल

औरंगाबाद, बिहार।

जिले में दुर्घटना से होने वाली मौत में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला शिवगंज रफीगंज मुख्य मार्ग की है जहां बारात जाने की हड़बड़ी में दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में 2 बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृत बाइक सवार की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी नीतीश कुमार और बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर निवासी दीपक चंद्रवंशी के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज रफीगंज मार्ग पर दिहुली मोड़ के पास 2 बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में 2 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। वहीं एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल है।

मृत युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी प्रमोद लाल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और घायल की पहचान उसी गांव के सीताराम साव के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है।
वहीं दूसरे मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर गांव निवासी रामाशंकर चंद्रवंशी के पुत्र दीपक चंद्रवंशी के रूप में की गई है।

सदर हॉस्पिटल में मौजूद परिजन और समाजसेवी (फ़ोटो- राजेश रंजन)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रतनपुरा निवासी नीतीश और नीरज बाइक से शिवगंज की तरफ जा रहे थे वहीं हबसपुर निवासी दीपक अपने गांव से रफीगंज थाना क्षेत्र के चेइं गांव में बारात में शामिल होने जा रहा था।
शिवगंज रफीगंज मुख्य पथ पर दिहुली मोड़ के समीप बाबा जी कुटिया के पास दोनों बाइकों के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई और तीनों सड़क पर घायल होकर तड़प रहे थे। बाइक की अधिक स्पीड होने के कारण दोनों बाइकों के सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे।
उसी रास्ते से जा रहे तेलडीहा गांव निवासी निखिल कुमार सिंह ने उन्हें देखा और ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। मगर चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं गंभीर रूप से घायल नीतीश और नीरज को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन नीरज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया गए। जबकि नीतीश को उसके परिजन जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम ले जा रहे थे। नीतीश की रास्ते में ही बारुण जीटी पर मृत्यु हो गई।
घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

इधर घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि दीपक की पत्नी और पूरा परिवार पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भांजे की शादी समारोह में गए हुए थे। लेकिन जैसे ही परिजनों को मौत की खबर मिली वैसे ही शादी समारोह में मातम छा गया। मृत दीपक के परिजन आनन फानन में वहां से घर के लिए रवाना हो गए। पता चला कि दीपक का वर्ष 2018 में ओबरा थाना क्षेत्र के चपरा गांव के शादी हुई थी। दीपक को 2 संतान हैं जिसमें 4 साल की एक बेटी और 2 साल का एक बेटा है। वह नेशनल हाईवे के रोड निर्माण कम्पनी में मजदूरी करता था। घर में वही एकमात्र कमाने वाला था। राजद महासचिव और जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!