औरंगाबाद, बिहार।
जिस तरह से लालकृष्ण आडवाणी का रथ लालू जी ने रोका था वैसे ही इस बार नरेंद्र मोदी के विजय रथ को वे रोकेंगे। ये बातें औरंगाबाद जिले के रफीगंज में तेजस्वी यादव ने कहीं। वे औरंगाबाद लोकसभा से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल को गिनाते हुए बताया कि वह रिकॉर्ड समय में नौकरी दिए हैं और आगे भी उन्हें मौका मिलेगा तो ऐसे ही रिकार्ड समय में बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करते रहेंगे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के लोगों आह्वान करते हुए कहा कि वह नेता नहीं बल्कि आपके भाई और बेटा हैं। उन्हें भाई और बेटा समझ कर आशीर्वाद दें और अपने विकास और सुख-दुख में सहभागी बनाएं।

रफीगंज शहर के रानी ब्रजराज हाई स्कूल खेल मैदान में महागठबंधन के चुनावी सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी के साथ पहुंचे थे। सभा को सम्बोधित करते हुये मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह वर्ग के लोगों को लालू यादव ने काफी सम्मान दिया है। सभी मिलकर महागठबंधन के औरंगाबाद लोकसभा प्रत्याशी अभय कुशवाहा को विजयी बनाएं।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
तेजस्वी यादव ने कहा कि आडवाणी के रथ को लालू यादव ने रोका था। भाजपा के रथ को वे रोकेंगे। अभय कुशवाहा पहले राजद में थे। अब पुराने घर में आये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि चाचा पलट गये हैं।
चाचा अभिभावक हैं, सम्मान करते हैं।
मैंने वादा किया था 10 लाख सरकारी नौकरी देने का और 17 महिने में 5 लाख का नौकरी दिये। अगर पांच साल को मौका मिलता तो कितना और नौकरियां हम देते । ये लडाई नया रास्ता दिखायेगा। यही चुनाव तय करेगा कि बेरोजगारी और महंगाई बना रहेगा कि जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमीत शाह के बारे में कहा कि वे कह रहे थे नीतीश के लिए दरवाजा बंद हो चुका है। प्रधानमंत्री डीएनए में खोट बता रहे थे। अब फिर वे साथ हो गए हैं। ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है। मोदी आयेगे, फुसलायेगे।भाजपा झूठ की पाटी है। जूमलेबाजी करते आ रहे हैं।
उसने गाना गाया’ तूम धोखेबाज हो ,वादा करके भूल जाते हो’। लालू यादव रेल मंत्री थे । सभी कुली को स्थायी नौकरी दिये। रेल किराया कम किया था। गरीब रथ ट्रेन चलवाये थे। बिहार में रेलवे का तीन कारखाना खुले। भाजपा से न लालू जी डरे और न हम डरेगे।

उन्होने कहा कि भाजपा के झांसे मे न आएं। महागठबंधन के उम्मीदवार अभय कुशवाहा को जिताने की बात कहकर माला पहनाये।
वहीं उपस्थित जनसमूह को ईद,नवरात्र,रामनवमी,छठ पूजा की शुभकामना दिया।
इस मौके पर रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन,गोह विधायक भीम सिंह यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, नवीनगर विधायक डब्ल्यू सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,जिला पार्षद संजय यादव,शंकर यदुवेंदु, रफीगंज युवा कांग्रेस नेता संदीप यादव, राजेश कुमार,पूर्व एम एल सी अनुज सिंह,काराकाट लोकसभा प्रत्याशी कामरेड राजाराम सिंह, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, रणविजय यादव, राजद महासचिव कौलेश्वर यादव ,सुबोध सिंह ,विकास कुमार,रूपम यादव,शाहजादा शाही,योगेन्द्र यादव,डा असरफ आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने किया।
इस दौरान सभा स्थल पर अवस्थाएं भी देखने को मिली। जहां तेजस्वी यादव के मंच पर आते ही उपस्थित जनसमूह बेकाबू हो गई और बैरिकेट्स तोड़कर आगे की ओर बढ़े। इस दौरान आगे रखी कुर्सियों पर चढ़ गए और दर्जनों की संख्या में कुर्सियां टूट गई।