औरंगाबाद, बिहार।
शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने माता पिता के साथ नानी घर जा रही सड़क हादसे में एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल यह घटना गोह थाना क्षेत्र के गोह रफीगंज मुख्य पथ स्थित डिहुरी पूल के समीप की है। मृतक किशोरी की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी मुन्ना यादव के आठ वर्षीय पुत्री नितम कुमारी के रूप के हुई है। जहां मंगलवार की शाम इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया में उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी नितम अपने गांव से माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने नानी के घर जा रही थी। जहां 22 फरवरी को उसकी मामा की शादी होनी थी। लेकिन ऑटो से आने के दौरान अचानक गोह रफीगंज मुख्य पथ स्थित डिहुरी पुल के समीप अचानक किशोरी का चप्पल ऑटो से नीचे गिर गया। जिसके बाद वह चप्पल उठाने के लिए ऑटो से उतरकर पैदल सड़क पर जाने लगी। तभी अचानक सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
वहीं इस घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज हेतु बाहर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर गोह थाना पहुंचे और थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे।
वहीं मुआवजे के लिए थाना के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगो ने स्थानीय पुलिस व थानाध्यक्ष के द्वारा किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक दो बहन एवं एक भाई है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। जबकि मृतक किशोरी के नानी के घर शादी समारोह में उदासी छाई हुई है। जहां परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है।



