औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखण्ड के एस एस हाई स्कूल बहुरिया बिगहा के छात्र आशीष कुमार ने 500 में 462 अंक लाकर अपने विद्यालय और गांव का मान बढ़ाया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा की जारी रिजल्ट में आशीष ने यह मुकाम पाया है। आशीष कुमार शुरू से ही पढ़ने में होशियार था। बारुण थाना क्षेत्र के सोहदा गांव निवासी जयप्रकाश प्रजापति और रीता देवी के पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि आगे पढ़कर वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता है।

