औरंगाबाद, बिहार।
जिले के देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के प्रतिष्ठित पूर्व सरपंच डोमन यादव का निधन हो गया है। वे लगभग 75 वर्ष के थे। वे अपने युवावस्था में ही सरपंच बने थे और लगभग 22 वर्षों तक अपने पद पर बने रहे थे।

दुलारे पंचायत के कर्मा ग्राम के निवासी पूर्व सरपंच डोमन यादव के निधन से पंचायत ही नहीं बल्कि पुरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
दुलारे पंचायत के मुखिया सह सह पैक्स बिजेंद्र यादव और पूर्व जाप जिला महासचिव समाजसेवी अनिल यादव, दुलारे वर्तमान सरपंच रामशीष यादव, गोलू शर्मा, श्री यादव, समाजसेवी शिवध्यान ठाकुर, राजेश यादव, समाजसेवी रामाशीष यादव समेत सैकडों ग्रामवासी और पंचायत वासियों ने गहरी शोक व्यक्त करते हुए बताया की डोमन यादव लगभग 22 साल सरपंच रह कर निस्वार्थ भाव और ईमानदारी पूर्वक सेवा करते रहे हैं। वहीं अनिल यादव ने बताया की डोमन यादव अपने जमाने में जज हुआ करते थे।