Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डीएम सौरभ जोरवाल पहुंचे खिरियावां पंचायत, मुखिया को सौंपे कचरा प्रसंस्करण केंद्र की चाबी

औरंगाबाद, बिहार।

जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल बुधवार को मदनपुर प्रखण्ड के खिरियावां पंचायत मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुखिया सविता देवी को कचरा प्रसंस्करण केंद्र की चाबी सौंपी।
इस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह एवं डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा प्रखंड मदनपुर के पंचायत ख़िरयावां में मनरेगा के तहत निर्मित कचरा प्रसंकरण इकाई एवं प्रधान मंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया एवं प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत खिरियावा में निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन ग्राम पंचायत की मुखिया सविता देवी को चाभी दे कर किया गया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, उप विकास आयुक्त अभ्येन्द्र मोहन सिंह, निदेशक डी०आर०डी०ए०, बालमुकुन्द प्रसाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजन के 5 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। ग्राम पंचायत खिरियावां के मानवघाट में बने पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जीविका की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति के सदस्यों एवं सभी मुखियागण के द्वारा जिला पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक डी०आर०डी०ए० का भव्य स्वागत किया गया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!