Friday, May 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डीके बॉस सरकार चला रहे हैं, कौन है डीके बॉस जल्द खुलासा करेंगे तेजस्वी यादव

औरंगाबाद, बिहार।

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औरंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि घर की जिम्मेवारी महिलाओं को होती है। घर में कभी कोई बीमार पड़ जाए या बच्चों की कपड़े या खाने पीने की चीज खरीदनी हो, इसके लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इस कारण उनकी गठबंधन ने निर्णय किया है कि उनकी सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। जिसे माई बहन सम्मान योजना नाम दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली लोगों को फ्री दी जाएगी। वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिव्यांग पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा।

देखें वीडियो –

तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार को अव्वल राज बनाने के लिए वह ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे हैं जिसके लिए वह राज्य भर में घूम कर डाटा इकट्ठा कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में महंगाई बढ़ी है भ्रष्टाचार बढ़ा है जमीन सर्वे के नाम पर दाखिल खारिज के नाम पर लूट मची हुई है इसके साथ ही समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

औरंगाबाद में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फोटो- राजेश रंजन)

उन्होंने बताया कि उन लोगों ने जो कहा वह किया । 17 महीने की उनकी सरकार रही , तो उन्होंने परीक्षा बड़े आराम से लिया। कोई पेपर लिक नहीं होता था। लेकिन उनके आने से पहले सरकार में ही पेपर लीक होता था और उनके जाने के बाद फिर पेपर लीक की समस्या बन गई है ।
उन्होंने साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को परमानेंट किया।
वहीं यह सरकार गांधी मैदान में बीपीएससी परीक्षार्थियों को लाठी डंडे से कुटवा रही है उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ाया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में आमूल चूल परिवर्तन लाया। नए भवन बनवाया जो डॉक्टर 10 साल से नहीं आ रहे थे उनको बर्खास्त करने का काम किया। इसके साथ ही खेल भवन बनवाया और भी बहुत काम उन्होंने कराया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 वर्षों में जो न कर सके वो अब करने की बात कर रहे हैं। वो प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा कर रहे हैं। नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है, कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। वो एक थके हुए मुख्यमंत्री हैं जो तमाम रिटायर्ड अधिकारियों को साथ लेकर घूम रहे हैं।

डीके टैक्स का खुलासा करेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार विकास कर गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है। महंगाई से छात्र, नौजवान एवं अन्य लोग परेशान हैं। नीतीश कुमार के राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। किसान परेशान हैं। सिर्फ डीके बोस ही सुपर सीएम है। डीके टैक्स कैसे वसूला जा रहा है, इसका खुलासा बहुत जल्द करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर अरबों रुपए खर्च हो रहा है। फिर भी ग्रामीणों से नहीं मिल रहे हैं।

नीतीश कुमार को मिला 20 साल

तेजस्वी ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को 20 साल मौका दिया। यह काफी समय होता है. लेकिन, बिहार का विकास नहीं हुआ। एनडीए में दो उपमुख्यमंत्री हैं, केंद्र में भी मंत्री हैं, लेकिन एक भी विकास का काम नहीं हुआ। तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे समय में छात्रों, अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी होती थी। उन्हें रोजगार मिलता था। आज गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पकड़ पकड़ कर पीटा जा रहा है। टूरिज्म के क्षेत्र में हमारी सरकार ने औरंगाबाद और बोधगया को काफी फंड दिया। हमारे समय में पहली बार जाति आधारित जनगणना हुई।
राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना को फर्जी करार दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल जी का यह नहीं कहना था कि जाति जनगणना फर्जी है। बल्कि उनका यह कहना था कि उन आंकड़ों को पकड़ कर सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है। इस कारण इस जनगणना का कोई मतलब नहीं है। हालांकि जाति जनगणना के बाद आए आंकड़े पर उन्होंने राज्य में जाति आधारित आरक्षण को बढ़ाया था लेकिन उसे समाप्त कर दिया गया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!