सुल्तानपुर/डेहरी ऑन सोन
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और समाजसेवी डॉ निर्मल के पुत्र डॉ आनंद प्रकाश की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। उनके साथ 3 अन्य लोगों की भी मृत्यु हुई है। मरने वालों में 2 औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। उनकी कार लखनऊ की ओर जा रही थी कि सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चारों लोगों ने तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद सुल्तानपुर के डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिहार के एक डॉक्टर समेत 3 अन्य रिश्तेदारों की मौत हो गई। डॉक्टर बीएमडब्लू कार से जा रहे थे। यह घटना हलियापुर थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर हुई है। बीएमडब्ल्यू कार जिसका नम्बर UK 01C 0006 है, जिंदल पब्लिक स्कूल, ताली रिवनी, मझानी, रानीखेत अल्मोड़ा के नाम से रजिस्टर्ड है। हादसा कंटेनर और कार टक्कर में हुआ। कंटेनर जिसका नम्बर UP21 CN 3021 है वह कार के ऊपर चढ़ गया। पुलिस व यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
घटना हलियापुर थाना क्षेत्र में हुई है। गुरुवार को भारी बरसात के बाद किमी 83 पर पांच फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा सड़क पर गड्ढा हो गया था। उसमें एक कार फंस गई थी। इस कारण एक्सप्रेसवे को वनवे कर दिया गया था। यही वनवे पर कार और कंटेनर की भिड़ंत हुई। लखनऊ की ओर जा रही कार को सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन और चारों लोग दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया है। कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि कार काफी तेज स्पीड में थी। मृतकों में डॉ आनंद प्रकाश (35) निवासी डेहरी ऑनसोन, बिहार, अखिलेश सिंह (35) निवासी औरंगाबाद बिहार, दीपक कुमार (37) वर्ष निवासी औरंगाबाद, बिहार
भोला कुशवाहा, बलभद्रपुर, थाना दरिहट रोहतास, बिहार के निवासी हैं। दूसरी ओर कंटेनर मालिक कयूम पुत्र अयूब, निवासी मोहल्ला मनिहारन ,नियर राजा मस्जिद,थाना भोजपुर, मुरादाबाद का रहने वाला है।
डॉ आनंद प्रकाश डेहरी के जाने-माने चिकित्सक और समाजसेवी डॉ निर्मल सिंह के पुत्र थे और नारायण मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे।
नरेंद्र मोदी ने किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है। जिसके बनने में तकरीबन 22 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। उसके बाद भी इसमें बड़े बड़े खाई बन गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को इसका लोकार्पण किया था। ये हाईवे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर को एक साथ जोड़ता है।