ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
दाउदनगर शहर में इन दिनों दूसरे की जमीन को अपनी बता कर बेचने खरीदने का धंधा जोरों पर है। ऐसे अनगिनत मामले शहर में आ चुके हैं। ताज़ा मामला शहर के वार्ड संख्या 10 पांडे टोली की है।
जहां के निवासी प्रह्लाद पांडे ने दाउदनगर थाना में जालसाजी कर उनकी जमीन खरीदने व बेचने वाले पर केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि दाउदनगर बारुण रोड स्थित अमृत बिगहा के पास 62.5 डिसमिल जमीन प्रह्लाद पांडे को बंटवारा कर मिला था। यह फैसला सब जज वन की तरफ से दिया गया था।
62.5 डिसमिल जमीन जो कि अदालत के फैसले द्वारा प्रहलाद पांडे को मिली थी उस जमीन को बेचने खरीदने का कार्य किया जा रहा है। इसमें से 26 डिसमिल जमीन जलसाजी कर बेच भी दिया गया है।
आवेदक के अनुसार 21 मार्च 2021 तथा 23 मार्च 2021 को 7 लोगों को स्वर्गीय गौरी शंकर पांडे की पत्नी कलावती देवी के द्वारा 26 डिसमिल जमीन बेचने का कार्य किया गया है।

प्रह्लाद पांडे के द्वारा आवेदन में कहा गया है कि कलावती देवी के द्वारा 26 डिसमिल जमीन बेचने का कार्य किया गया है। 26 डिसमिल जमीन खरीदने वालों में पटना जिला के सोनामती देवी, दाउदनगर अमृत बिगहा निवासी गीता देवी,भोजपुर आरा निवासी कन्हैया प्रसाद, वार्ड संख्या 9 पासवान टोली निवासी सत्येंद्र प्रसाद, धनौती बारुण निवासी रामजीवन प्रसाद ,अमृत बिगहा निवासी बबीता देवी और बक्सर जिला के अनिल कुमार शामिल हैं।
यह सभी सात लोग कलावती देवी से 26 डिसमिल जमीन खरीदे हैं। लेकिन प्रहलाद पांडे का कहना है कि कलावती देवी का इसमें कोई हिस्सा नहीं है। वे जालसाजी कर बेचने का कार्य कर रही हैं। इसका दाउदनगर थाना में केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष ने कहा कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।
इधर कलावती देवी का कहना है कि पति गौरी शंकर पांडे, प्रह्लाद पांडे के सगे भाई हैं और वह अपने हिस्से की जमीन बेचने का कार्य कर रहे हैं।
वहीं प्रह्लाद पांडे का कहना है कि यह पूरा जमीन सब जज वन की अदालत से जमीन के बदले में बंटवारा करके मुझे दिया गया है और यह समूची जमीन प्रह्लाद पांडे की है।यही कारण है कि वे इसे लेकर दाउदनगर थाना में जलसाजी का केस दर्ज कराए हैं।