औरंगाबाद, बिहार।
जिले के रफीगंज थाना के पचार गांव में 8 मई को बारात आई थी। बारात देखने गए गांव का ही 10 वर्षीय बालक उसी रात से गायब हो गया। पिता ने पड़ोसी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया लेकिन गायब 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने उसके नानी के घर से बरामद किया है। गायब बच्चा रोहतास जिले के डेहरी से अपने नाना मनोहर साव के घर से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की।छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव से 10 वर्षीय बालक प्रिंस कुमार 8 मई की संध्या से गायब था। इस मामले में प्रिंस के पिता अखिलेश कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जताते हुए अपहरण की प्राथमिकी रफीगंज थाना में दर्ज कराई थी।
जबकि गायब बालक प्रिंस अपने नानी के घर से बरामद हुआ है।
प्रिंस के पिता अखिलेश कुमार ने बताया कि 8 मई की संध्या गांव में बारात आयी थी। जिसे देखने उनका पुत्र घर से निकला था। काफी रात होने के बाद तक जब वह घर नहीं आया तो उन्होंने आसपास बहुत खोजा। सुबह तक वह वापस नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने रफीगंज थाने में अपहरण का आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में अखिलेश कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत की थी।

- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
हालांकि पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है। जब उसके पुत्र का अपहरण हुआ था तो वह अपने नानी के घर रोहतास जिले के डेहरी से कैसे बरामद हुआ है। प्रिंस कुमार डेहरी में अपने नाना मनोहर साव, नानी राजकुमारी देवी के घर से बरामद हुआ है।
रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि
प्रिंस कुमार को पुलिस ने डेहरी ऑन सोन से बरामद किया है। बच्चे को बरामद करने के बाद धारा 164 के बयान हेतु न्यायालय भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जांच की जा रही है।



