औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखण्ड के पिपरा बरौली गांव के सामने स्थित पटना कैनाल मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा सवार घायल है जिसका इलाज कराया जा रहा है।

25 वर्षीय मृतक मुकेश कुमार ओबरा प्रखण्ड के चेचाढ़ी गांव का रहने वाला था जो किसी काम से रात में जा रहा था। मृतक के पिता दिलकेश्वर राम ने बताया कि मुकेश निजी काम से बाइक से जा रहा था इसी बीच बरौली के पास अज्ञात चारपहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कि उसकी मौत हो गई। मुकेश अपने पीछे 1 बेटी और गर्भवती पत्नी को छोड़ गया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसका ससुराल दाउदनगर के निलकोठी मुहल्ले में था।


घटना की खबर मिलते ही बारुण थाना प्रभारी धनंजय शर्मा और जम्होर थाना प्रभारी संजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया।
घटना से गांव में मातम पसर गया है। पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण कुमार ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और मृतक की विधवा को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं पिपरा के ग्रामीणों ने नहर पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।