हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़. चुनाव डेस्क
बेलागंज
11वां राउंड में बेलागंज विधानसभा से
एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को 72178 मत मिले,
राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 51210 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 17047 मत मिले.
छठवां राउंड में बेलागंज विधानसभा से
एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को 38168 मत मिले,
राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 27781 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 10162 मत मिले.
चौथा राउंड में बेलागंज विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी को 25460 मत मिले. आरजेडी कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को 17532 और जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 7126 वोट मिले हैं.
तीसरे राउंड में बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 13367 मत मिले,
एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को 18322 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 4862 मत मिले.
दूसरे राउंड में बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 10160 मत मिले,
एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को 12903 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 2639 मत मिले.
इमामगंज
12वां राउंड में इमामगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 51132 मत मिले,
राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 45569 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 36453 मत मिले.
9वां राउंड में इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 34346 मत मिले,
एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 38064 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 28025 मत मिले.
छठे राउंड में इमामगंज विधानसभा सीट पर हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 24992 मत मिले. राजद उम्मीदवार रोशन मांझी को 23439 और जन सुराज प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 19078 मत मिले हैं.
पांचवां राउंड में इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 20086 मत मिले,
एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 20653 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 15608 मत मिले.
चौथे राउंड में इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 17024 मत मिले,
एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 16235 मत मिले,
जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 12657 मत मिले.
तरारी
भोजपुर के तरारी उपचुनाव ब्रेकिंग
तरारी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आया सामने.तरारी की गिनती हुई समाप्त.सभी राउंड की गिनती के बाद विशाल प्रशांत की हुई जीत
BJP- विशाल प्रशांत को मिला कुल 79155 वोट
CPIMl राजू यादव को मिला 68143 वोट
भाजपा के विशाल प्रशांत 11012 भाकपा-माले के राजू यादव से जीत चुके है,काउंटिंग हॉल के बाहर समर्थकों के बीच दिवाली और होली एक साथ मनाई जा रही है.जमकर आतिशबाजी की जा रही है.
तीसरे चरण की मतगणना के बाद तरारी विधानसभा उप चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत करीब 5500 वोट से आगे चल रहे हैं।
रामगढ़
रामगढ़ में BJP की जीत तय
कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह उपचुनाव जीत चुके हैं. 12वें राउंड के बाद 1362 वोटों से जीत हासिल की है. 11वें राउंड तक उनको कुल 61910 वोट मिले हैं. 60133 वोट के साथ बीएसपी के सतीश कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं, आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 35585 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार कुशवाहा को 6487 मत प्राप्त हुए हैं.
चौथा राउंड के बाद बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव 3033 वोटों से आगे, उनको 25821 मत मिले. बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 22788, आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 12306 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार कुशवाहा को 1880 वोट मिले हैं.