Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अखिल भारतीय हिन्द फारवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी ने केंद्र की कार्पोरेट परस्त नीति के खिलाफ किया प्रदर्शन

औरंगाबाद, बिहार।

अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कारपोरेट और साम्राज्यवादी पूंजीपतियों के पोषक काले अंग्रेज गद्दी छोड़ो का नारा देते हुए एक जुलूस के शक्ल में निकला।
यह जुलूस औरंगाबाद दानी बीघा बस स्टैंड से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रदर्शन की जानकारी देते नेता सूर्यदेव राजवंशी


संयुक्त वाममोर्चा के साथ प्रगतिशील किसान संघ मगध की औरंगाबाद जिला कमेटी भी प्रदर्शन में शामिल थी। जिसके बकनर लिखा था कि किसान, मजदूर, दुकानदारों पर भीषण तीसरी महामंदी और विश्व आर्थिक संकट की भारी षड्यंत्रकारी उपज, कृत्रिम कोरोना जो इन्फ्लूएंजा जैसी हल्की बीमारी है को महामारी घोषित करा कर बड़े पूंजीपति वर्ग की कठपुतली सरकार द्वारा थोपे गए तमाम काले कानूनों की वापसी तथा संयुक्त किसान मोर्चा के कमान में जारी संपूर्ण क्रांति अभियान को ग्राम पंचायत से दिल्ली तक तब तक चलाया जाए । जब तक कुव्यवस्था में आमूल परिवर्तन के बाद सम समाज का लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए । सिर्फ इसी और इसी तरीके से जन आंदोलनों में शहीद किसानों और देश के महान किसान नेता और स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती के अरमानों का नया भारत बनायाजा सकता है।
इस दौरान सूर्यदेव राजवंशी, गुड्डू चंद्रवंशी, ओमप्रकाश कुमार समेत दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!