औरंगाबाद, बिहार।
जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन कहीं ना कहीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय के कामा बिगहा मोड़ की है। जहां जीटी रोड पर कोलकाता में काम करने वाले एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए। मृत युवक कोलकाता के लिए बस पकड़ने जा रहा था। मृत युवक की पहचान जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर गांव निवासी अनोज सिंह के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ लारा एजेंसी के पास अचानक से गोली चलने से लोग सकते में आ गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से घटना स्थल पर दहशत छा गई। घटना मंगलवार की शाम की है। जहां कोलकाता के लिए बस पकड़ने घर से निकले युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के कर्मा बसंतपुर पंचायत के लेदी दोहर गांव निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार सिंह के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद अनोज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
- जॉन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल देव के बच्चों ने की शत प्रतिशत सफलता
- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन, शिक्षा न्याय संवाद में शामिल हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ के नेता
- पिपरा ग्राम स्थित ऐतिहासिक अष्टभुजी माता मंदिर को मिलेगा राजकीय दर्जा, अष्टभुजी महोत्सव में विधायक ने की घोषणा
- पटना कैनाल पर पुल और सम्पर्क पथ की सांसद से की मांग
- जातीय जनगणना को एनडीए ने बताया मास्टर स्ट्रॉक, विपक्ष से लेने की ना करें कोशिश
बताया जाता है कि युवक कोलकाता के किसी फैक्ट्री में काम करता था और एक माह की छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था। मंगलवार की रात्रि उसे कोलकाता के लिए बस पकड़नी थी। बस स्टैंड जाने के लिए बाइक से वह औरंगाबाद जा रहा था। उसके साथ उसे बस स्टैंड छोड़ने साले के साढू ललेंद्र सिंह भी जा रहा था। जैसे ही कामा बिगहा मोड़ के समीप जीटी रोड पर पहुंचा कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना का कारण का अभी पता नहीं चल सका है। दोषी अपराधियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।