Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ब्याज पर पैसा चलाने वाले अधेड़ की अपहरण के बाद हत्या, चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जहां पैसों के लेनदेन में एक अधेड़ का अपहरण के पश्चात हत्या का मामला सामने आया है। पिछले दिनों से लापता हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल गांव निवासी व्यक्ति की हत्या अपहरण के बाद सोन नदी में ले जाकर अपराधियों ने कर दिया है। हालांकि पुलिस अभी तक लाश बरामद नहीं कर सकी है।

जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सुशील कुमार सिंह की हत्या पैसे के लेन-देन के मामले में हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के हृदयचक गांव निवासी मोहम्मद शादाब खान और मोहम्मद रजीन असलम, दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम खान उर्फ एहतेशाम खान और अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पुराकोठी गांव निवासी मोहम्मद बुलंद अख्तर को गिरफ्तार किया गया है।
मृतक सुशील कुमार सिंह के बाइक का अलग-अलग पार्ट्स पुर्जा हृदयचक गांव से बरामद किया गया है।
हत्या में उपयोग किए गए बाइक एवं अपराधियों का 4 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पुलिस को बताया गया है कि सुशील कुमार सिंह ब्याज पर पैसा चलाने का काम करते थे। मोहम्मद शादाब ने लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए उनसे सूद पर लिया था, जिसे सुशील सिंह वापस मांग रहा था।

पैसा लौटाने के नाम पर अपराधियों ने 29 फरवरी को उन्हें हसपुरा थाना क्षेत्र के गहना गांव के मैदान पर बुलाया था। वहीं से अपराधियों ने उन्हें हृदयचक गांव ले जाकर हत्या कर दी। एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके शव को कलेर थाना क्षेत्र के पूराकोठी गांव से आगे सोन नदी में फेंक दिया। एनडीआरएफ की टीम मृतक के शव की तलाश कर रही है। गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सद्दाम का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। उसका और भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कई स्थानों पर जाकर एफएसएल और डॉग स्कवायड की टीम के साथ सीन को रीक्रिएट किया गया है।

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि इस अपहरण और हत्या मामले के खुलासा में हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम, दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, व हसपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार की मुख्य भूमिका रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!