गोह, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर गांव में भैंस चराने गए एक बुजुर्ग की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।



गोह प्रखण्ड के उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर गांव निवासी चंद्रदेव यादव गांव से पूरब भैंस चराने गए थे। जैसे ही भैंस घास चरते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर के नजदीक गई, उसे भगाने के लिए चंद्रदेव यादव पीछे दौड़े।
जहां पैर फिसलने के कारण वह अनियंत्रित होकर बिजली ट्रांसफार्मर में लगे जहां लगे अर्थिंग के तार पर गिर पड़े। अर्थिंग के तार में पहले से ही बिजली प्रवाहित हो रही थी। बिजली के करंट के सम्पर्क में आते ही बुजुर्ग की तड़प तड़प कर मौत हो गई।
प्रयत्क्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग चन्द्रदेव यादव भूमि पर गिरने से बचने के लिए हाथ से अर्थिंग का तार पकड़ लिए थे। जिसकी चपेट में वे आ गए ।
घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख मुन्ना चंद्रवंशी व हसामपुर पंचायत के सरपंच धनंजय उपाध्याय घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
इधर चंद्रदेव यादव की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली वे चीत्कार कर उठे। पत्नी रामकेश्वरी देवी,पुत्र बचू यादव, बच्चन यादव , जनक यादव व पुत्री मुन्ना देवी,देवमती देवी व सूर्या कुमारी सब घटना स्थल की ओर पहुंच गए । सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।