सफलता के बाद मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार करते छात्रा के पिता
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण न्यू एरिया निवासी भानुप्रिया ने सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता पाई है। वे डीएवी पब्लिक स्कूल कटार, डेहरी ऑन सोन से पढ़ाई कर रही थी।
भानुप्रिया औरंगाबाद जिले के बारुण, न्यू एरिया के रहने वाले अंजू कुमारी और संतोष कुमार की पुत्री हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है।
भानुप्रिया की सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, रिश्तेदार और मित्रों ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
