औरंगाबाद, बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखण्ड के प्रमुख पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ। यह चुनाव औरंगाबाद जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित योजना भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।
जहां प्रमुख पद के लिए
सोनी देवी को विजेता घोषित किया गया। वहीं उपविजेता निवर्तमान प्रमुख रीना देवी रहीं।

सोनी देवी को जहां 14 मत प्राप्त हुए वहीं रीना देवी को 12 मत प्राप्त हुए।
इस तरह 2 वोट के अंतर से सोनी देवी प्रमुख घोषित कर दी गई।
इस बात की घोषणा औरंगाबाद एसडीएम ने की।
वहीं प्रखण्ड उप प्रमुख का मुकाबला काफी रोचक रहा। यहां 3 प्रत्याशी मैदान में उतर गए।
वर्तमान प्रमुख पद से विजयी गुट से 2 उम्मीदवार सुनीति कुमारी और सोनी कुमारी हो गए। वहीं निवर्तमान प्रमुख गुट से एक ही प्रत्याशी अस्मिता कुमारी रहीं।

इस तरह
अस्मिता कुमारी यादव ने सुनीति कुमारी यादव को 4 वोटों के अंतर से हराया ।
अस्मिता कुमारी को जहां 14 मत मिले वहीं
सुनीति कुमारी को 10 मत मिले।
तीसरे उम्मीदवार सोनी कुमारी मात्र 02 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
विजयी उम्मीदवारों को सदर एसडीएम ने प्रमाण पत्र दिया।