रिपोर्ट- दर्शन कुमार
औरंगाबाद।
जिले के नबीनगर प्रखण्ड के माली थाना के थानाअध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु माली थाना परिसर में बैठक की गई।
माली थाना अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों की एक बैठक की गई । इस बैठक में मुख्य रूप से 10 जुलाई 2021 को औरंगाबाद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है इसी को सफल बनाने हेतु सभी सरपंचों से विचार विमर्श किया गया। इस लोक अदालत के द्वारा जो भी साधारण प्रकृति के कांड हैं उसमें दोनों पक्षों द्वारा मध्यस्थता कर उसका निवारण किया जाएगा।
इस दौरान सरपंचों की बैठक में राधेश्याम गुप्ता, केदार सिंह, शांति देवी, मधु देवी, तुलसी सिंह, रंजीत कुमार पासवान, राकेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में जाकर उठाएं और मुकदमों को समाप्त करें।