औरंगाबाद, बिहार।
देखें वीडियो-
ग्राम निकाय चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर औरंगाबाद प्रखण्ड में नामांकन अंतिम चरण में है। नामांकन की अंतिम तिथि 8 सितंबर निर्धारित की गई है। मंगलवार को नामांकन को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय पर काफी भीड़ इकट्ठा हुई। दर्जनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे।


इब्राहिमपुर पंचायत से समाजसेवी जगदीश यादव ने सरपंच पद के लिए नामांकन किया। नामांकन के बाद उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान इब्राहिमपुर पंचायत से सरपंच पद के उम्मीदवार परसी ग्राम निवासी जगदीश यादव ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से लगातार लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने आम जनता की सेवा में जीवन खपा दिया। वे कभी भी ना रात देखे ना दिन, ना धूप ना बारिश, वे हर समय सबकी मदद में खड़े रहे। वे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं यही उनका अंतिम चुनाव भी है। इसलिए जनता से वे एक बार मौका चाहते हैं।