Thursday, January 15, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह

औरंगाबाद (राजेश रंजन)

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘विकसित भारत जी रामजी योजना’ ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी। यह विचार विधान परिषद सदस्य (MLC) दिलीप कुमार सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किए।
रोजगार गारंटी में वृद्धि और समयबद्ध भुगतान
प्रेस को संबोधित करते हुए एमएलसी दिलीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनरेगा के पुराने स्वरूप में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। उन्होंने मुख्य घोषणाएं करते हुए बताया।

125 दिनों का रोजगार
पहले मनरेगा के तहत केवल 100 दिनों के रोजगार की गारंटी थी, जिसे अब नई व्यवस्था के तहत बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है।

त्वरित भुगतान
श्रमिकों को अब अपनी मजदूरी के लिए महीनों इंतजार नहीं करना होगा। एक सप्ताह के भीतर भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है।

ब्याज का प्रावधान
यदि तय समय सीमा (एक सप्ताह) में भुगतान नहीं होता है, तो संबंधित श्रमिक को ब्याज सहित राशि दी जाएगी।
बजट और संरचना
श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए अपने बजट में 1.51 लाख करोड़ रुपये का विशाल प्रावधान किया है। इस योजना का वित्तीय ढांचा 60:40 के अनुपात में होगा, जिसमें 60 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की और 40 प्रतिशत राज्य सरकार की होगी। उन्होंने पूर्ववर्ती व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले मनरेगा भ्रष्टाचार और फर्जी जॉब कार्ड का अड्डा बन गया था, जिसे ‘जी रामजी योजना’ के माध्यम से पारदर्शी बनाया गया है।

कार्यों के दायरे में विस्तार

सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने योजना की तकनीकी बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब मनरेगा केवल मिट्टी के कार्यों तक सीमित नहीं रहेगा। ‘जी रामजी योजना’ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आरसीसी सड़कों का निर्माण होगी.
पक्की नाली-नालियों का जाल
जल निकासी की आधुनिक व्यवस्था
बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े ठोस कार्य संपादित किए जाएंगे, जिससे गाँवों में बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण होगा।


राजनीतिक बयानबाजी पर पलटवार
योजना के नाम को लेकर हो रही राजनीति पर विधायक ने कहा कि विपक्ष को ‘राम’ शब्द से भी आपत्ति हो रही है, जबकि यह योजना हर गरीब की गरिमा और सशक्तिकरण को समर्पित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है।


इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु सिंह उर्फ सोनू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, वरिष्ठ नेता उज्ज्वल सिंह और जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सहित एनडीए के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!