औरंगाबाद, बिहार।
गुरुवार को औरंगाबाद के विभिन्न छात्रावास के छात्रों के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नाम शिक्षा न्याय संवाद रखा गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षक झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव उपस्थित रहे। जिन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, चुलबुल सिंह, इरफान अहमद, अजय कुमार सिंह, मोहम्मद बूस्टर, बबलू सिंह मौजूद रहे।

छात्रों का कार्यक्रम अनुग्रह नारायण छात्रावास अनुग्रह नगर एवं डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास अनुग्रह नगर के छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया गया।
इस दौरान एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

प्रेस वार्ता के आयोजन के दौरान झारखण्ड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने बताया कि राहुल गांधी का दरभंगा में दलित छात्रों के बीच कार्यक्रम था। जहां जाने से पुलिस ने उनको रोका लेकिन वह फिर भी पैदल ही उसे जगह पर पहुंचे और अपना कार्यक्रम किया। सरकार उनकी नीतियों से डर गई है और दबाव में आकर एक-एक करके उनकी सारी मांगों को मान रही है। यही नहीं उन्हें कार्यक्रम करने से भी रोका जा रहा है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए योगेंद्र साव ने बताया कि आज कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो ओबीसी एससी और एसटी के हितों की बात करती है। ना सिर्फ बात करती है बल्कि उसकी रक्षा के लिए भी कृत संकल्पित है।
वहीं छत्तीसगढ़ से आए कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि देश में आज स्थिति काफी भयावाह हो गई है। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं। देश अडाणी के हाथों में सौंप कर मोदी सरकार मौन हो गई है। चारों तरफ लूट खसोट का बाजार बना हुआ है। लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जिसे बचाने के लिए उनके नेता राहुल गांधी निकले हुए हैं।
वहीं स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह ने भारतीय सेवा द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह जिन्होंने भरे मंच से सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहा यह कहीं से उचित नहीं है। यह काफी शर्मिंदगी भरा बात है जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। इसके लिए अभी तक बीजेपी ने कोई कार्यवाही नहीं की है। बीजेपी और आरएसएस का चाल चरित्र और चेहरे में फर्क है, उनका असली चेहरा यही है कि वह देश के वीर जवानों और महिलाओं तक को नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने बताया कि आज राहुल गांधी का ही देन है कि मोदी सरकार बैकपुट पर आकर जातीय जनगणना कराने की घोषणा की। जबकि देश में युद्ध की स्थिति बन रही थी। उसके बाद भी उन्हें कहीं ना कहीं राहुल गांधी की नीतियों से डर लगने लगा था।
विधायक आनंद शंकर ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है और देश हित के लिए सेवा के संघर्ष को समर्थन भी दिया है। लेकिन केंद्र की सरकार सेवा के मनोबल को कमजोर कर रही है और वह ऐसे ऐसे निर्णय ले रहे हैं जिस देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।
छात्रों का कार्यक्रम अनुग्रह नारायण छात्रावास अनुग्रह नगर एवं डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास अनुग्रह नगर के छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता रौशन राज, भूलन सिंह, नितेश सिंह, निकेत सिंह, हर्ष सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार, शेखर सिंह आशुतोष कुमार रिशु कुमार मुकुल कुमार अंश कुमार,प्रिया, स्नेहा, ज्योति,खुशबू ,आस्था ,अनामिका,शिखा सिंह, नीलम कुमारी
दीपशिखा कुमार आदि मौजूद रहे।
- राजेश रंजन की रिपोर्ट.