हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
सोमवार को बारुण प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक में 17 दिसम्बर को पटना के गर्दनीबाग में होने वाले एकदिवसीय धरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
बारुण प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रदेश महामंत्री बरुण सिंह के आह्वान पर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पटना के गर्दनीबाग में आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से सभी जनवितरण दुकानदारों को धरना में पहुंचना तय हुआ है।

इस दौरान बैठक में अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, गोल्डी यादव, शंकर प्रसाद, राजेश्वर सिंह, सतीश कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, अवधेश कुमार, शिवलोक सिंह, संत विलास सिंह, राजा राम पासवान, सरजू सिंह, रामकुमार राज, श्रवण कुमार, राजेश रंजन, सत्येंद्र नारायण सिंह, राम आशीष सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भिखारी भुइँया, इंद्रदेव सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मितराज कुमार, कलावती देवी सत्येंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए