Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जारी है लॉटरी का धंधा, टिकट के साथ दाउदनगर में दो धंधेबाज गिरफ्तार

ओमप्रकाश कुमार

दाउदनगर,औरंगाबाद, बिहार।

डिहरी निवासी एक माफिया पवन झुनझुनवाला पर पुलिस ने पहले भी की थी कार्रवाई।

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पुलिस ने शहर के गुड़ बाजार से लॉटरी के टिकट के साथ दो लॉटरी धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में शहर के वार्ड संख्या 11 निवासी मो. इरशाद एवं कांदू राम की गढ़ी निवासी गुड्डू कुमार शामिल हैं।


यह कार्रवाई दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान एवं एएसआई कृष्ण बल्लभ कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को की गयी। हालांकि, संवाद प्रेषण तक यह पता नहीं चल सका है कि इन दोनों लॉटरी धंधेबाजों के पास से लॉटरी के कितने टिकट जब्त किये गये हैं। बताया जाता है कि दोनों लॉटरी धंधेबाजों के पास से लॉटरी के कुछ टिकट और पैसे भी जब्त किये गये हैं। सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान ने बताया कि गिरफ्तार लॉटरी धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए लॉटरी धंधेबाज के पास से दो से तीन बंडल लॉटरी का टिकट जब किया गया है एवं लगभग 4000 तक लॉटरी बिक्री का पैसा भी जब किया गया
गिरफ्तार लॉटरी धंधेबाजों में शहर के वार्ड संख्या 11 निवासी मो. इरशाद के पास से तीन बंडल लॉटरी एवं लॉटरी का बिका हुआ पैसा 3223 रुपया जब किया गया है। दाउदनगर शहर के कांदू राम की गड़ही निवासी गुड्डू कुमार के पास से 630 रुपये बिका हुआ लॉटरी का पैसा एवं दो बंडल लॉटरी जप्त किया गया है।

शहर के कई क्षेत्रों में दर्जनों लॉटरी धंधेबाज धड़ल्ले से लॉटरी बेचने का कार्य कर रहे हैं। शहर के प्रशासन से कोई डर नहीं है, धड़ल्ले से लॉटरी का कारोबार हर चौक चौराहे पर किया जा रहा है। सुबह से लेकर रात तक लॉटरी धंधेबाज अपने पास लाखों का टिकट लेकर हर गली में घूमते रहते हैं। कई लॉटरी धंधेबाज पकड़े जा चुके है।

इस लॉटरी के चक्कर में सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं। जब लॉटरी से पैसे हार जाते हैं तो घर द्वार बेचना पड़ जाता है। प्रशासन चाह जाए तो लॉटरी का धंधा बन्द हो सकता है।

प्रशासन को चाहिए कि हर चौक चौराहे पर सिविल ड्रेस में जांच-पड़ताल कर सभी लॉटरी धंधेबाज को पकड़ कर जेल भेजने का कार्य करे। पूर्व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने लॉटरी माफिया तक पहुंचने का कार्य किया था।लेकिन उनके जाने के तुरंत बाद ही लॉटरी धंधेबाज दाउदनगर शहर में पांव पसार चुके हैं और धड़ल्ले से नए नए लॉटरी धंधेबाज नजर आ रहे हैं। पहले तो ख़ुदरा लॉटरी धंधेबाज थे । अब थोक विक्रेता की संख्या बढ़ने लगी है। लॉटरी धंधेबाज का तार दाउदनगर से सीधे रोहतास जिले के डेहरी से जुड़ा है और वहां से लॉटरी का टिकट लाकर दाउदनगर के विभिन्न इलाकों में छोटे लॉटरी धंधेबाज से सप्लाई करवाया जा रहा है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!